फरीदाबाद। आज फरीदाबाद एचएसईबी वकर्रज एसोसिएशन 292 की एक आवश्यक मीटिंग राज्य उपप्रधान श्री कर्मवीर यादव की अध्यक्षता में सेक्टर 23 सर्कल कार्यालय फरीदाबाद में संपन्न हुई। जिसमें सर्कल सचिव फरीदाबाद के वर्ष 2025-28 त्रिवार्षिक चुनाव राज्य उपप्रधान श्री कर्मवीर यादव बतौर चुनाव अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुए जिसमें जिला फरीदाबाद के सभी कर्मचारी साथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आगामी त्रिवार्षिक चुनाव में सर्वसम्मति से फरीदाबाद के क्रांतिकारी साथी श्री सतीश छाबड़ी जी को सर्कल सचिव फरीदाबाद एन.आई.टी यूनिट के प्रधान श्री सोनू गोला सचिव वेद प्रकाश शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान नसीब यादव उप प्रधान अजय शर्मा प्रवीन कुमार सहसचिव मुकेश बागड़ी मेहरचंद कैशियर महेन्द्र ऑडिटर शिवचरन राणा को बनाया गया चुने हुए पदाधिकारियो का सभी साथियों ने गर्म जोशी के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया।
वह चुनाव अधिकारी राज्य उपप्रधान श्री कर्मवीर यादव ने नवनियुक्त सर्कल सचिव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई वह संगठन हित में कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर सर्कल सचिव श्री सतीश छाबड़ी जी ने सभी साथियों को विश्वास दिलाया कि वह सभी साथियों को साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे साथ ही चुनाव में भाग लेने आए जिला फरीदाबाद के सभी कर्मचारी साथियों का मंच के माध्यम से धन्यवाद किया वह सभी कर्मचारियों को विश्वास दिलाया की सदैव कर्मचारी हित में सभी साथियों साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के कार्य करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री शौकीन अशोक लांबा सत्य प्रकाश पुष्पेंद्र भडाना सुरेन्द्र विकास अनिल फागना सोनू शर्मा
प्रवीण नागर सियाराम पन्नालाल चरण सिंह प्रवीण छाबड़ी विपिन चंदीला आनंद संजय राठौर मोहरपाल आदि साथियों ने अपने विचार रखे।



