फरीदाबाद:- पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस बहुत सराहनीय कार्य कर रही है जो अपने कर्तव्यों के अलावा सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इसी के तहत सीनियर सिटीजन सेल ने ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उनकी समस्याओं के बारे में वार्तालाप की।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सिटीजन सेल की टीम ने बुजुर्गों के साथ बैठकर वार्तालाप की और उनसे हाल-चाल पूछकर किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत उन्हें फोन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि यदि दवाई या खाना मंगवाना हो तो वह पुलिस से मदद मांग सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें ताकि स्थानीय पुलिस जल्द से जल्द उन तक मदद पहुंचा सके। फरीदाबाद पुलिस की यह टीम वरिष्ठ नागरिकों की बहुत सहायता कर रही है जिसने बुजुर्गों की देखभाल और स्वास्थ्य के लिए सराहनीय कार्य किया है।