Front News Today: सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन फाइनल में मिलोस राओनिच के खिलाफ धीमी शुरूआत के बाद 1-6 6-3 6-4 से जीत के साथ खिताब अपने नाम किया। यह जोकोविच का मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में 35वां खिताब है जिससे वह राफेल नडाल के रिकार्ड के बराबर पहुंच गए।