गंदे पानी और सिवरेज की समस्याओं का अधिकारी तुरंत करें समाधान
बल्लभगढ़।
विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ रेस्ट हाउस में नगर निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में बल्लभगढ़ क्षेत्र के सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे।
बैठक में विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी पार्षद नगर निगम अधिकारियों के साथ आपसी तालमेल बनाकर नागरिकों से प्राप्त होने वाली पानी व सीवर संबंधी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आमजन को मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त विधायक ने पार्षदों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने वार्डों में उन गलियों का डाटा तैयार करें जहां स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता है अथवा जहां पोल नहीं लगे हैं, ताकि वहां शीघ्र पोल व स्ट्रीट लाइट लगवाने की कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने सभी वार्डों के पार्कों, श्मशान घाटों तथा प्रमुख चौराहों को चिह्नित करने के निर्देश भी दिए, जहां हाई मास्क लाइट लगाए जाने की आवश्यकता है, ताकि रात्रि के समय पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो सके।
बैठक में साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को नियमित सफाई, कचरा उठान और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
विधायक ने कहा कि विकास कार्यों और जनसमस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
बैठक में कार्यकारी अभियंता हरीश कुमार, एसडीओ अमित चौधरी, एसडीओ विनोद सिंह, पार्षद सोनू वैष्णव, पार्षद किरण बाला, पार्षद महेश गोयल,पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद रवि भगत,पार्षद पवन यादव, पार्षद दीपक यादव, ज्ञानेंद्र भारद्वाज,राहुल गोयल,स्वराज भाटी,बुद्धा सैनी, जेपी मास्टर के अलावा सभी वार्डों के जेई मौजूद रहे।



