जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव प्रतियोगिताओं डीग के छात्रों ने लहराया परचम

Date:

फरीदाबाद : जिला शिक्षा अधिकारी अंशु सिंघला के निर्देशन में आज जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 का आयोजन राजकीय व-मा विद्यालय तिकोना पार्क (दक्षिण परिसर) में आयोजित किया गया। जिसमें खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने श्लोकोच्चारण, भाषण, संवाद, निबंध, पेंटिंग व प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिताओं को कराने के लिए अमित, विकास चंदिला, मनोज कुमार, नरेन्द्र कुमार, बलबीर शास्त्री, प्रदीप शास्त्री, ओमपाल शास्त्री, रघु वत्स, जितेन्द्र आदि को विभिन्न गतिविधियों के लिए कार्यक्रम का इंचार्ज बनाया गया। प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया। कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों को एक भाग में तथा कक्षा नौंवी से बारहवीं तक के छात्रों को दूसरे भाग में रख प्रतियोगिता को कराया गया।

कक्षा छठी से आठवीं में श्लोकोच्चारण में रूचिका (रा. मा. विद्यालय, डीग) ने प्रथम, साक्षी चौधरी (रा. व-मा विद्यालय,ऊंचा गांव) ने द्वितीय व वैशन्वी (एनआइटी. न०-2) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में पंकज (राजकीय माध्यमिक विद्यालय, डीग) ने प्रथम, निशान्त (फतेहपुर बिल्लौच) ने द्वितीय व सान्वी रानी (सैक्टर-55) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संवाद में खुशी कुमारी और सोफिया (बल्लभगढ़) ने प्रथम, अक्षय कुमार और साहिल (मिर्जापुर) ने द्वितीय व विकास और आकाश (एन आइ टी-5) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में सुमन (राजकीयमाध्यमिक विद्यालय डीग) ने प्रथम, दीपक (रा. व-मा विद्यालय फतेहपुर बिल्लौच) ने द्वितीय व त्रिशा कुमारी (रा.मां. संस्कृति स्कूल एनआइटी-3) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग में जैनिफा यासमिन (सिही सै०-7) ने प्रथम, संध्या (सैंट जांन्स सै०-49) ने द्वितीय व दृष्टि (आशिर्वाद पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा प्रश्नोत्तरी में सुनैना यादव, खुशी, हिताक्षी (एनआइटी-3) ने प्रथम, प्रदीप, अमन, धैर्य (एनआइटी-5) ने द्वितीय और हंसिका, रेखा, ताशू (डीग) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा नौंवी से बारहवीं में श्लोकोच्चारण में पूजा (चंदावली) ने प्रथम, गरिमा (एनआइटी नं०-3) ने द्वितीय व सिम्पल कुमार (एनआइटी नं०-2) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में मंदीश (रा. मा. संस्कृति स्कूल सराय ख्वाजा) ने प्रथम, रूचि (रा. व-मा विद्यालय गौंच्छी) ने द्वितीय व ईषिता मिश्रा (रा. मा. संस्कृति स्कूल एनआइटी -3) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संवाद में समीक्षा और साक्षी (श्रद्धामंदिर विद्यालय, फरीदाबाद) ने प्रथम, अंजली कुमारी और सुष्मिता (बल्लभगढ़) ने द्वितीय व कन्हैया और आशीश (एनआइटी नं०-5) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में डिम्पी शर्मा (सै०-55) ने प्रथम, विशाखा (रा. व-मा विद्यालय सीकरी) ने द्वितीय व शिवानी (पी.एम. श्री रा. क. व-मा विद्यालय तिगांव) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग में खुशबू (सराय ख्वाजा) ने प्रथम, रानी (बल्लभगढ़) ने द्वितीय व कुमारी सपना (सैक्टर-28) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा प्रश्नोत्तरी में आंकाक्षा, खुशी और श्रृष्टी (एनआइटी नं०-5) ने प्रथम, विनय कुमार, अमन और रोहित (सिही सै०-7) ने द्वितीय और प्रीति कुमारी, पलक और वर्षा राव (एनआइटी नं०-3) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नोडल अधिकारी के रूप में ज्योति मंगला प्रिंसिपल के द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।सभी विजेता छात्रों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्णायक मण्डल में ओमव्रत शास्त्री, शिवेन्द्र, दिनेश शास्त्री, मनुबोध, विक्रम विवेक, राकेश शास्त्री, रवि मोहन शास्त्री, सुखविन्दर गौड़, रविकान्त गुप्ता, रवि, तिलक राज, अमित, गोपाल शास्त्री, सोमदत्त शास्त्री, यशपाल, पुरुषोत्तम भारद्वाज, सोनिया, दिशा पवार, रंजिता, मंजू बाला, मूर्ति देवी, रेणु बाला, अंशुल मिगलानी और अजेता ने विशेष भूमिका निभाई। अतिथि द्वारा सभी निर्णायकगण को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related