स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर नागरिक चिकित्सालय गोहर में आयोजित होगा रक्तदान शिविर
देश भक्ति के कार्यक्रम के साथ-साथ पर्यावरण को सुरक्षित व बचाव, सफाई व स्वच्छता और नशे के प्रति जागरूकता पर होंगे कार्यक्रम- एसडीएम गोहर
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक तैयारियां एवं उप मंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारण करने के लिए एसडीएम कार्यालय में एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एसडीएम ने कहा कि हर वर्ष की भांति उप मंडल स्तर का स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम गोहर स्कूल में मनाया जाएगा । जहां मुख्य अतिथि एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट द्वारा 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा व पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी ,एनएसएस द्वारा परेड की सलामी दी जाएगी इसके बाद स्कूली छात्रों ,कॉलेज छात्रों ,महिला मंडल व आंगनवाड़ी वर्कर के द्वारा देशभक्ति पर रंगारंग कार्यक्रम तथा पर्यावरण को सुरक्षित व बचाव पर व प्लास्टिक का प्रयोग कम से काम करने पर ,सफाई और स्वच्छता पर व नशे के प्रति जागरूकता पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकियह कार्यक्रम और भी भव्य रूप में आयोजित हो और इससे लोगों में देशभक्ति व समाज के प्रति उनके कार्यों का उचित संदेश दिए जा सके ।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों व समाज के लिए किए गए सामाजिक कार्यों पर लोगों को और लोकसभा चुनाव में किए गए उत्कृष्ट कार्यों पर कर्मचारियों को तथा गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल बच्चों व प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने खेल व पढ़ाई में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है ।
बैठक में एसडीएम गोहर ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित जिम्मेवारियों के बारे में बताया गया व कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए गए ।
तथा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर नागरिक चिकित्सालय गोहर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा तथा यह रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा जहां कोई भी स्वस्थ नागरिक रक्तदान कर सकता है तथा इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को लोगों तक यह जानकारी पहुंचाने की भी निर्देश दिए गए तथा स्थानीय जनता से भी अनुरोध किया है ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस रक्तदान शिविर का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाएं ।