दिल्ली के ट्रैकर का सफल रेस्क्यू, 6 सदस्यी रेस्क्यू टीम ने किया लापता ट्रैकर का सफल रेस्क्यू।

Date:

जोतिर्मठ (चमोली)-28 दिसम्बर 2025

देश के 10 खूबसूरत ट्रैकिंग डेटिनेशनों में से एक उत्तराखंड के चमोली जनपद की ज्योर्तिमठ के कुंवारी पास ट्रैक पर इन दिनों वीकेंड पर्यटकों और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लगातार पर्यटकों की आमद बढ़ती जा रही है, इस बीच शनिवार देर सांय समय 7.30 PM Hrs पर नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के फारेस्ट कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि कुंवारी पास ट्रेक में एक ट्रैकर सदस्य बेस कैम्प वापस नहीं पहुँच पाया है। जिस पर तत्काल वन विभाग की 6 सदस्य रेस्क्यू टीम का गठन किया गया एवं मौके पर जोशीमठ से प्रस्थान किया गया।

तुगासी गांव से खुलारा कैम्प के लिए पैदल प्रस्थान किया 9.00 PM बजे किया गया वन छेत्र अधिकारी गौरव नेगी की अगुवाई में रेस्क्यू टीम समय 12.30 AM बजे कुंवारी पास ट्रैक के बेस पर पहुंचे | जिसके बाद विषम परिस्थितियों और माइनस 10 डिग्री से भी कम के तापमान में मध्य रात्रि में इस लापता पर्यटक की खोजबीन की गई,और उक्त व्यक्ति के सही लोकेशन पर टीम आखिर कार पहुंच गई, जिसके बाद मौके पर जाकर व्यक्ति की कुशल क्षेम पूछी गई । व्यक्ति का नाम शिवम गुप्ता उम्र 27 हाल निवास बवाना दिल्ली बताया गया।

उनके द्वारा अवगत करवाया गया कि वे स्वस्थ है एवं रास्ता भटक गए थे। ट्रैकिंग रूट पर इस तरह का वाकया किन्हीं कारणों से हो जाता है लिहाजा आज इस दिसम्बर माह की आखिरी दिनों की कड़कड़ाती ठंड ओर रात्रि के रेस्क्यू में NDBR के वन छेत्र अधिकारी गौरव नेगी ओर ओर उनकी पूरी सपोर्टिंग स्टाफ को इस सफल रेस्क्यू के लिए पर्यटक दल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है, विषम परिस्थितियों में वन विभाग के अधिकारी द्वारा इस तरह का जज्बा दिखाने को लेकर ट्रैकिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों और तुगासी छेत्र के स्थानीय पर्यटन स्टेक होल्डरों ने भी वन छेत्र अधिकारी गौरव नेगी सहित रेस्क्यू अभियान टीम के मान सिंह वन आरक्षी , अभिषेक बिष्ट वन आरक्षी , अजय रावत वन आरक्षी ,और संजय बिष्ट LDC का आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी किरण देव शर्मा के निधन पर शोक

बल्लभगढ़/फरीदाबाद।तिगांव रोड स्थित पंडित प्लेस निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं...

33,55,088 रुपये का फ्रॉड करने के मामले में खाताधारक गिरफ्तार

खाते में आये थे ठगी के 10 लाख रुपये,...

ईको गाडी चोरी करने के मामले में 3 गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच AVTS-1 की कार्रवाई

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियो पर लगातार कार्रवाई की...