(Front News Today) सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी बॉम्बे को इस बात को लेकर कड़ी फटकार लगाई है कि उसने दिल्ली के एयर पलूशन पर कंट्रोल के मद्देनजर लगाए जाने वाले स्मॉग टावर के काम से अपने हाथ पीछे खींचने का इरादा कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुआई वाली बेंच ने मामले में फटकार लगाते हुए चेताया कि ये कोर्ट का कंटेंप्ट है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार के प्रोजेक्ट से आईआईटी बॉम्बे के पीछे हटने का जो इरादा है वह बेहद गलत है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा पिछली सुनवाई में कहा गया था कि दिल्ली और केंद्र सरकार एक समग्र प्लान तैयार करे और दिल्ली मे चारों तरफ स्मॉग टावर लगाने के बारे में प्लान तैयार करे। अदालत ने दिल्ली और केंद्र से कहा है कि वह अपने मतभेद को भूलकर एयर प्यूरिफायर टावर लगाने के लिए प्लान तैयार करें।