-सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से चलाया गया विशेष प्रचार अभियान
प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान का जिला में बुधवार को समापन हो गया। एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए गए विशेष प्रचार अभियान के तहत विभागीय और सूचीबद्ध भजन पार्टी के सदस्यों ने जिलाभर में गांव-गांव, शहर-शहर में जाकर आमजन को भजनों व गीतों के माध्य से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने का आह्वïान किया।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के मार्गदर्शन में यह अभियान जुलाई माह में चलाया गया। इस अभियान के तहत आमजन को भजनों व गीतों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों पर भी कटाक्ष किया गया। उन्होंने बताया कि विभाग की सभी भजन पार्टी व सूचीबद्ध भजन पार्टी के सदस्यों द्वारा जिला के होडल, हथीन, पलवल, हसनपुर, बडौली व पृथला खंड के सभी गांवों व वार्डों में यह प्रचार-प्रसार अभियान चलाया गया। इस विशेष प्रचार अभियान को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी सराहना मिली है। विभाग की ओर से समय-समय पर सरकार की योजनाओं व नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए इस प्रकार के अभियान चलाए जाते रहते हैं।