(Front News Today/Amar Srivastava) देवरिया 06 अगस्त जिला सेवायोजन कार्यालय में आज आयोजित कैम्पस सेलेक्शन के माध्यम से 39 चयनित प्रवासी श्रमिकों को गुजरात एवं नोएडा जाने के लिये कलक्ट्रेट के दक्षिणी गेट से बस को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी अमित किशोर द्वारा रवाना किया गया। उन्होने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनायें दी तथा कहा कि कोई भी दिक्कत हो, तो उससे मुझे फोन पर अवगत करायेगें।
जिलाधिकारी श्री किशोर ने सेवायोजित श्रमिकों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि निष्ठा से अपने दायित्वों पर खरा उतरने के लिये कार्य करेगें, ऐसी हम सभी की आशा है। उन्होने जिला सेवायोजन अधिकारी को उन्हे यात्रा में कोई असुविधा न हो, इसका समुचित प्रबंध किये जाने को कहा।
कैम्पस सेलेक्शन के तहत इम्पेजर लोजिस्टिक प्रा0लि0 मुन्द्रा, कच्छ, गुजरात द्वारा भारी वाहन चालक ट्रक एवं डम्पर के 16 लोगो को चयनित किया गया तथा नोएडा की कम्पनी नरडेको द्वारा 23 प्रवासी बेरोजगार श्रमिको को चयनित किया गया, जिसे आज बस द्वारा उन्हे गन्तव्यों तक रवाना किया गया। आयोजित सिमित कैम्पस सेलेक्शन में जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी सहित सेवायोजन कार्यालय के प्रमुख कर्मचारियों में श्री गौरव, श्री सिद्दीकी, श्री अंजेस, श्री प्रमोद इत्यादि ने सक्रिय भागीदारी निभाकर इसे सफलीभूत बनाया।