सरकार ने भरे 150 आयुर्वेद चिकित्सकों के पद : यादविंद्र गोमा

Date:

सरकार ने भरे 150 आयुर्वेद चिकित्सकों के पद : यादविंद्र गोमाआयुष मंत्री ने आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पालमपुर किया शुभारंभआशीष बुटेल ने कहा, पालमपुर के लोगों को मिलेगा लाभपालमपुर, 22 दिसम्बर :- आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने विधायक आशीष बुटेल की उपस्थित पालमपुर में डीएमसी आयुर्वेदिक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया।आयुष मंत्री और विधायक ने हॉस्पिटल में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा भी लिया।यादविंद्र गोमा ने नेशनल करियर पब्लिक एजुकेशन सोसाइटी को आयुर्वेदिक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल खोलने के शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोसाइटी द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में आईपीडी और ओपीडी की सुविधा आरंभ करने की सराहना की।उन्होंनें कहा कि प्रदेश सरकार सभी लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों के सुदृढ़ीकरण और रोगियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाफ की उपलब्धलता सुनिश्चित बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति तक उत्तम स्वास्थ्य सुविधा पहुंचने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 माह के भीतर आयुष विभाग में चिकित्सकों के 150 पद भरे गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में लोगों तक रुझान योग और उपचार के लिये आयुष पद्धति की ओर बढ़ा है। आयुष, भारत की स्वास्थ्य लाभ के लिये प्राचीन पद्धति है और पूरी दुनियां इस पद्धति को अपना रही है। गोमा ने कहा कि प्रदेश में वैलनेस सेंटर पर योग गाइड स्थानीय लोगों को योग सीखाने के साथ इसका प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के बल्ला पंचायत की आयुष डिस्पेंसरी में आने वाले समय में डॉक्टर का पद सृजित करने का आश्वासन दिया।इससे पहले विधायक आशीष बुटेल ने आयुष मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने नेशनल करियर पब्लिक एजुकेशन सोसाइटी को आयुर्वेदिक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल खोलने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद अस्पताल से लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में समिति बेहतर कार्य कर रही है और इनके द्वारा नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज का संचालन भी किया जा रहा है। उन्होंने नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा नागरिक अस्पताल पालमपुर में बेहतर से सेवाएं देने पर धन्यवाद भी किया।बुटेल ने कहा कि स्वस्थ रहने में आयुष चिकित्सा पद्धति का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है।संस्थान के अध्यक्ष भुवनेश चंद सूद ने आयुष मंत्री और विधायक आशीष बुटेल को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज तथा शहीद भगत सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। आयुष मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रोत्साहन के लिए 31 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. शशी कुमार धीमान, विश्वविद्यालय के डीन जय देव, उपनिदेशक आयुष विभाग डॉ. रश्मि अग्निहोत्री, जिला आयुष अधिकारी डॉ. हरीश भारद्वाज, नगर निगम पार्षद अमित शर्मा सहित सोसायटी के सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...