Front News Today: कोरोना महामारी के बीच आज से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है। इस दौरान राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही अलग-अलग समय पर होगी।संसदीय कार्य मंत्रालय ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान 18 दिनों की अवधि में कुल 18 बैठकें आयोजित की जाएंगी ,
पीएम मोदी ने कहा, ‘इस सदन की विशेष जिम्मेवारी है, आज जब हमारी सेना के वीर जवान सीमा पर डटे हुए और बड़ी हिम्मत के साथ, जज्बे के साथ, बुलंद हौसले के साथ, दुर्गम पहाड़ियों में खड़े हैं। कुछ समय बाद वर्फबारी और बारिश शुरू हो जाएगी। दुर्गम इलाकों में तैनात हमारी सेना के साथ पूरा सदन खड़ा है।’पीएम ने कहा, ‘हमारे जवान सीमा पर दुर्गम इलाके में बुलंदियों के साथ डटे हुए हैं। ये सदन भी एक स्वर, एक भाव, एक भावना, एक संकल्प से वो संदेश देंगे कि सदन के साथ पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है।