फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी PP नम्बर-3 की टीम ने घर से लापता मानसिक रुप से कमजोर लडकी को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुमशुदा लडकी के परिजनों ने पुलिस चौकी में 13 जुलाई को एक लिखित सूचना दी जिसमें उन्होने बताया कि उनकी लडकी मानसिक रुप से कमजोर है जो घर से शाम करीब 6.30 बजे बिना बताए निकल गई है। जिसपर मुकदमा दर्ज कर मानसिक रुप से कमजोर लडकी की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा इश्तिहार जारी कराई गई व आसपास जिलों में भी गुमशुदा लड़की की तलाश की गई। जिसकी पुलिस टीम को सूचना गुमशुदा लड़की के संबंध में झज्जर की सब्जी मंडी के पास घूमते की मिली। जिसपर तुरंत परिवारजनों के साथ झज्जर से परिजनों की पहचान से लड़की को तलाश किया गया और लीगल एड वा परिजनों के बयान कराए गए। परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।