फरीदाबाद – पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी टाउन नंबर 3 की टीम द्वारा 2 नाबालिक बच्चों को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी में दोनों बच्चों के परिजनों ने आकर सूचना दी कि उनके बच्चें 14 साल व 7 साल के है, दोनों स्कूल के बाद ट्यूशन जाते हैं आज दोनों को जब ट्यूशन भेजा गया तो दोनों बच्चे ट्यूशन क्लास नहीं पहुंचे। जिस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी की दो टीम बच्चों के ढूंढने लगा गई। पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों को वूमेन कॉलेज के पास तलाश कर लिया, पूछताछ बच्चों ने बताया कि वे पढ़ाई से बचने के लिए ट्यूशन नहीं गए। दोनों बच्चों को सकुशल परिजनों के हवाले किया गया।