बता दे कि थाना सेक्टर-58 की टीम गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से गांजा तस्करी करने की सूचना मिली। सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस टीम ने महिला आरोपी को राजीव कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। महिला से 307 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसके संबंध में थाना सेक्टर-58 में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। महिला लतेश गांव हयातपुर गुरुग्राम वर्तमान में राजीव कॉलोनी में रह रही है।
पूछताछ में सामने आया कि वह 500ग्राम गांजा दिल्ली में किसी अन्जान व्यक्ति से 6000/-रु में खरीद कर लाई थी। जिसमें से कुछ उसने बेच दिया है। जिसके विरुद्ध अवैध नशा तस्करी का एक मामला पहले भी दर्ज है। आरोपी महिला के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।