Front News Today: हाथरस कांड को लेकर, उमा भारती ने ट्वीट किया, ‘योगी आदित्यनाथ जी, आपको जानकारी होगी ही कि मैं कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से AIIMS ऋषिकेश में कोरोना वॉर्ड में भर्ती हूं। आज मेरा 7वां दिन है और इसलिए मैं अयोध्या मामले पर विशेष सीबीआइ कोर्ट में पेश भी नहीं हो पाई। यद्यपि मैं किसी से मिल नही सकती, फोन नहीं कर सकती लेकिन टीवी है जिससे की समाचार मिलते हैं।’
उमा भारती ने आगे लिखा, ‘मैंने हाथरस की घटना के बारे में देखा। पहले तो मुझे लगा कि मैं ना बोलूं क्योंकि आप इस सम्बंध में ठीक ही कार्यवाही कर रहे होंगे। किन्तु जिस प्रकार से पुलिस ने गांव की एवं पीड़ित परिवार की घेराबंदी की है उसके कितने भी तर्क हो लेकिन इससे विभिन्न आशंकाए जन्मती हैं। वह एक दलित परिवार की बिटिया थी। बड़ी जल्दबाजी में पुलिस ने उसकी अंत्येष्टि की और अब परिवार एवं गांव की पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर दी गई है।’
पीड़िता के घर और गांव तक नेताओं और मीडिया को नहीं जाने देने पर उमा ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है। उन्होंने लिखा, ‘मेरी जानकारी में ऐसा कोई नियम नही है कि एसआइटी जांच में परिवार किसी से मिल भी ना पाए। इससे तो एसाईटी की जांच ही संदेह के दायरे में आ जाएगी।’