फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी निरंतर में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए टेलिग्राम टास्क के नाम पर ठगी करने के मामले में खाता उपलब्ध करवाने तीन आरोपियों को नागौर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद वासी एक महिला ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 30 अगस्त को उसे एक टेलिग्राम ग्रुप में जोडा गया जहां उसे टास्क कर पैसे कमाने का लालच दिया गया और उसने करीब एक महिने के दौरान ठगों के द्वारा बताये गये टास्क पूरे किये, जिनके लिए उसने 14,50,000/-रू उनके बताये खाता में भेजे। लेकिन उसे पैसे वापिस नहीं किये गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ओमप्रकाश (27) वासी गांव बावडी जिला नागौर राजस्थान, अशोक (25) वासी गाँव रेवासा दलेल पुरा जिला नागौर व देवा राम (25) वासी गाँव मुवाना जिला नागौर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी तीनों आरोपी साथ में गाडियों का इंश्योरेंस करने का काम करते है, और इन्होंने पहले गिरफ्तार आरोपी सुजल से उसके भाई का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। आरोपी सुजल ने धोखे से अपने भाई का खाता खुलवाया था और गिरफ्तार आरोपियों को दिया था। माननीय अदालत में पेश कर आरोपियों को 3 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।



