मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्ड के माध्यम से HRTC की बसों के साथ-साथ मेट्रो में यात्रा की जा सकेगी और इसका उपयोग मल्टीप्लेक्स की टिकट लेने, पार्किंग फीस भरने जैसे कार्यों में भी किया जा सकेगा। यह कार्ड उन राज्यों की सरकारी बसों में भी वैध रहेगा, जहाँ पहले से यह सुविधा लागू हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि HRTC को आत्मनिर्भर और प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए तकनीक का एकीकरण किया जा रहा है। इससे HRTC के कैशलेस माध्यम से यात्री आरामदायक और सुगम सफर का आनंद ले सकेंगे।
इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान मौजूद रहे।