Front News Today: आजमगढ़ 24 सितम्बर– आज यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ द्वारा आज़ादी के 75वी वर्षगाँठ पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन-2 का आयोजन किया गया, इसमे संस्थान के 50 प्रतिभागियों के साथ साथ सभी स्टाफ मेंबर उपस्थित हुए। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को योग तथा योग के विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया गया। इसके बाद उपस्थित प्रतिभागियों द्वरा प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसमे आम जन मानस के जागरूकता हेतु तख्तियों पर लिखे स्लोगन व् जिंजल के माध्यम से जल संरक्षण, वृक्षारोपण, पॉलीथिन मुक्त भारत के साथ साथ बैंकिंग द्वारा उठाये गए सामाजिक दायित्वों में समाज के समस्त युवा तथा युवतियों के स्वावलंबन हेतु विभिन्न रोजगार परक कार्यक्रमों का संचालन, जीवन सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना तथा सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन में बैंकिंग में हो रहे क्रमोत्तर विकास के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही देश के स्वतन्त्रता में योगदान देने वाले महापुरुषों तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के योगदान के बारे में उनके जीवन वृत्ति पर प्रकाश डाला गया तथा सभी के द्वारा देशप्रेम की भावना के साथ स्वस्थ तन और स्वस्थ मन की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई गयी।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक नगीना राम, वरिष्ठ संकाय चंद्रेश पाठक, संकाय विजय शंकर पाण्डेय, कार्यालय सहायक प्रांजल सिंह के साथ साथ सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।
Home राज्य उत्तर प्रदेश आज यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ द्वारा आज़ादी के 75वी वर्षगाँठ...