Front News Today (आज़मगढ़) : सपा प्रत्याशी ने भाजपा विधायक पर लगाया मारपीट का आरोप।
मामला पवई का है जहाँ मारपीट में सपा प्रत्याशी को लगी चोट, पुलिस ने मामले को संभाला।
प्रशासन के हस्तक्षेप करने पर किसी तरह सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन।
जनपद आज़मगढ़ के पवई ब्लाक में प्रमुख पद के नामांकन को लेकर सपा व भाजपा के समर्थकों में मारपीट हुईं। प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप व बल प्रयोग के बाद सपा प्रत्याशी नामांकन कर सके।
आजमगढ़ जिले के पवई ब्लाक मुख्यालय पर भाजपा प्रत्याशी वरूण कान्त यादव ने तीन सेटो में पर्चा दाखिल किया। इसके बाद सपा प्रत्याशी ओंकार यादव अपने प्रस्तावक के साथ जैसे ब्लाक परिसर में प्रवेश करना चाहे उसी समय भाजपा समर्थको ने सपा उम्मीदवार ओंकार यादव व उनके प्रस्तावको को मारपीट कर ब्लाक परिसर से बाहर खदेड़ दिये। उसी दौरान उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, तब मामला संभला। सपा प्रत्याशी का आरोप है कि भाजपा के वर्तमान विधायक अरुण कांत यादव ने हमारा पर्चा फाड़ दिया, मेरे पास दूसरा सेट था जिसको मैं अधिकारियों के सहयोग से दाखिल कर पाया।
ओंकार यादव ( सपा प्रत्याशी , पवई )