उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन 500-बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी चाइल्ड हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद 30 अगस्त तक काम पूरा करने का निर्देश दिया

0
26

(Front News Today) गोरखपुर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कालेज में निर्माणाधीन 500 बेड वाले बाल चिकित्सालय का निरीक्षण कर 30 अगस्त तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 की समस्या से निपटने के लिए बचाव एवं उपचार का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जिसके कारण स्थिति नियंत्रण में है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए देश के अन्दर जो कार्य योजना बनाई गयी इन सबका पालन उत्तर प्रदेश ने किया। देश की सबसे बड़ी आबादी का प्रदेश होने के बावजूद हम लोग काफी हद तक उत्तर प्रदेश के अन्दर कोरोना संक्रमण को रोकने में सफल हुए है लेकिन सतर्कता और बचाव अत्यंत आवश्यक है।
घरेलू उड़ाने भी प्रारम्भ है, इस दृष्टि से हम लोगों ने डोर टू डोर सर्वे एवं कान्टेक्ट परिक्षण के लिए 70 हजार टीमें पूरे प्रदेश में बनाई
है। हर जनपद में कमान एण्ड कन्ट्रोलरूम की स्थापना की गयी है जो हर एक व्यक्ति को ट्रेस कर सके, हर संदिग्ध केस का सैम्पल लेकर उसकी कोरोना की जांच कर सके। उन्होंने कहा कि एक लाख से अधिक जांच प्रतिदिन किया जा रहा है, प्रदेश में एक लाख 51 हजार से अधिक बेड उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इसके अतिरिक्त लेवल-2 एवं लेवल-3 के हास्पिटल की आवश्यकता महसूस की जा रही है, गोरखपुर में बी.आर.डी. मेडिकल, पूर्वी उप्र,बिहार, नेपाल के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है। बीआरडी मेडिकल कालेज में 200 बेड का कोविड हास्पिटल संचालित है इसके अतिरिक्त बाल चिकित्सा संस्थान के भवन को भी 300 बेड का एक नया डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here