समाज को जोड़ने का काम करते हैं मीडिया समूह : राजेश नागर
फरीदाबाद : हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब ने शनिवार को सीकरी स्थित सुप्रीम रॉयल विला में दिवाली उत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोहों में शहर के दिग्गज नेताओं, मंत्रियों, समाजसेवियों, शिक्षाविद् एवं अधिवक्ताओं ने भाग लिया। हरियाणा वीडियो वेलफेयर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राकेश देव, प्रदेश कोषाध्यक्ष किशोर शर्मा एवं जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने सभी आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं, शॉल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। आए हुए अतिथियों ने अपने नाम का एक दिया जलाकर सभी के लिए दीपों के इस उत्सव में खुशी एवं उल्लास की मनोकामना की। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हरियाणा सरकार के राज्य मंत्री राजेश नागर ने पत्रकार बंधुओ को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा की मीडिया समाज के सभी वर्गों को एकत्रित करने का प्रयास करते हैं। समाज को एक सूत्र में पिरोने में मीडिया समूह का विशेष योगदान है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित बालकिशन महाराज, शिक्षाविद् दीपक यादव, भाजपा नेता राजन मूथरेजा, पूर्व विधायक सीमा त्रिखा, पारस भारद्वाज, कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज, तिगांव विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे रोहित नागर, विजय प्रताप के सुपुत्र विधान प्रताप, गौरव चौधरी, शिवदत्त वशिष्ठ, सुनील खटाना,सतीश छाबड़ी, संजीव कुशवाहा, रिंकू सिलानी, राकेश वशिष्ठ, खेमचंद सैनी आदि ने शिरकत की।
हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह, सुधीर राघव, योगेश गौतम ,दीपा मिश्रा, मधु बाला ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मंच संचालन प्रचार सचिव तिलक विधूड़ी ने किया। इस मौके पर कार्यकारणी सदस्य सुधीर राघव, धनंजय, यशपाल सिंह, बृजेश चावला, अजीत हरसाना, रामरतन नरवत, महेंद्र शर्मा, रूपेश देव, योगेश गौतम, हरजिंदर शर्मा, पंकज अरोड़ा, रविंद्र कुमार, चेतन शर्मा, अनिल मंगल, दीपक भाटिया, लाल सिंह, तिलक बिधूड़ी, देव चौधरी, प्रवीण अग्रवाल, अभय गिरी, रितेश कुमार,इमरान अली शाहिद महिला कार्यकारिणी से दीपा मिश्रा, मधुबाला, मीनू मिश्रा, राधा परमार, हिमांशी, रेनू शर्मा सहित गुंजन नायक मौजूद रही