*- सूचना, लोक संपर्क व भाषा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक*
*रेवाड़ी, 14 सितंबर* जिला में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी (स्वीप) के तहत डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं एडीसी अनुपमा अंजलि ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन का विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस है और उन क्षेत्रों की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां पर गत लोकसभा चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत कम रहा था। उन्होंने कहा कि मतदान करने के प्रति मतदाताओं को, खासकर युवा मतदाता व जो पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें विभिन्न मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है ताकि उनको अपने वोट की अहमियत का पता चल सके। सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन-स्वीप के माध्यम से जिला प्रशासन का लक्ष्य प्रत्येक मतदाता तक पहुंचते हुए नागरिकों की जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के महत्व को सुदृढ़ करना है।
*लोक गीतों व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक
जिला में विधानसभा आम चुनाव के तहत मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के लोक कलाकारों ने मतदाताओं को लोक गीतों के माध्यम से मतदाताओं के बीच जागरूकता की अलख जगाई जा रही है। वहीं राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय करनावास की छात्राओं किन, स्वीटी, संजना, एकता, कोमल, निशिका, वंदना, चंचल, रिया ने सतीश मस्तान के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देते हुए मदताताओं को बढ़चढक़र मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है।