नोएडा में इमारत गिरने से 2 की मौत, 3 घायल

0
21

(Front News Today) दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-11 में देर शाम एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई… हादसे में दो लोगों की मौत हो गई …जबकि 3 लोगों का इलाज जारी है… अभी तक 4 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है… हादसा सेक्टर-11 के 62 ब्लॉक में हुआ…मृतकों की पहचान ठेकेदार जैनेंद्र और मजदूर गोपी के रूप में हुई है। नोएडा में इमारत गिरने की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस कमिश्नर और डीएम को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया… सीएम के आदेश पर जिले के सभी अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुँचें… मबले में दबे मजदूरों का रेस्क्यू कराया। हादसे की खबर लगते ही पुलिस बल के साथ फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में लग गए। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है इमारत के पिछले हिस्से में सोलर पैनल बनाने वाली फैक्ट्री चलती है… निर्माण अगले हिस्से में चल रहा था, वही ढहा है। अब तक यह बात सामने आई है कि जब इमारत ढही उस वक्त 5 लोग इमारत में थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here