आज़मगढ़ के रेशमी नगरी मुबारकपुर में डायरिया के प्रकोप से 60 लोग बीमार हो गए

0
75

Front News Today: आज़मगढ़ के रेशमी नगरी मुबारकपुर में डायरिया के प्रकोप से 60 लोग बीमार हो गए है, डायरिया के घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी व CMO हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजो से मिलकर लोगो का हाल जाना और आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई।

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर के बलुआ कस्बे में डायरिया प्रकोप से कोहराम मचा हुआ है। डायरिया का कारण पीने वाले पानी के पाइप लाइन में लीकेज था जिससे फैला संक्रमण, इस समय लोगो के घर-घर भेजा जा रही पानी की बोतल। डायरिया से चार वर्ष से लेकर चालीस वर्ष तक के लगभग 60 लोग बीमार हो गए हैं। 38 मरीजों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है जबकि अन्य कई मरीज प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हें। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के DM, CMO सहित बड़ी संख्या में आला अधिकारी देर रात मुबारकपुर रवाना होकर बीमार लोगों के इलाज की व्यवस्था में लगे। जिले के CMO ने मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी बीमारों का इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही इस बीमारी के फैलने के कारणों को भी जानने की कोशिश की जा रही है।

राजेश कुमार (DM आज़मगढ़)

मरीज के परिजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here