200 के लगभग लोग डायरिया के चपेट में।

0
38

Front News Today: आजमगढ़ बुनकर बहुल क्षेत्र मुबारकपुर में आज डायरिया से अचानक सैकड़ों लोग पीड़ित हो गये, देखते देखते अस्पताल में मरीजों का तांता लग गया है और अब तक कुल 192 मरीज इलाज के लिए भर्ती किये गए। राहत की बात ये है कि सभी खतरे से बाहर है और अब तक 71 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है। जहां 50 मेडिकल कॉलेज व 28 मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया है और 33 लोग मुबारकपुर अस्पताल में भर्ती है।

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर का पूरा अस्पताल डायरिया मरीजों से भरा पड़ा हुआ है। अस्पताल के बेड के बाद मरीजों को अस्पताल के बाहर प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल और राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर शिफ्ट किया गया है। अचानक मरीजों की बड़ी संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन भी मुस्तैद है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह सीएससी मुबारकपुर जहां अस्पताल में मौजूद मरीजों का हालचाल जाना तथा उनको बेहतर उपचार के लिए संबंधित डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। साथ ही साथ पानी की सैम्पलिंग की जा रही है पानी की पाइपो की जांच की जा रही है।

राजेश कुमार ( DM आज़मगढ़ )
सुधीर कुमार सिंह ( पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here