(Front News Today) छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पन्ना रोड पर जखीरा टेक मंदिर के पास दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में एक बच्ची की भी मौत हो हुई है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना दोपहर एक बजे की बताई जा रही है। दुर्घटना का कारण एक स्कोर्पियो कार को बताया जा रहा है यह कार पन्ना की तरफ जा रही थी, जो दो मोटर साइकिलों से टक्करा गई। दोनों मोटर साइकिल सवार छतरपुर की तरफ जा रहे थे। हादसे में एक बच्ची का सिर धड़ से अलग हो गया और लाशें सड़क पर बिखरी गईं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची बमीठा थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।