अदाणी फाउंडेशन को सामाजिक कार्य हेतु विगत 6 वर्षों से किया जा रहा है सम्मानित

Date:

कवाई राजस्थान, 27 जनवरी, 2025: अदाणी फाउंडेशन कवाई राजस्थान को विगत 6 वर्षों से लगातार ग्रामीण विकास कार्य हेतु सरकार द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इस वर्ष भी प्रशासन द्वारा 26 जनवरी को अदाणी फाउंडेशन राजस्थान द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अदाणी के चेयरमैन श्री गौतम अदाणी द्वारा राज्य सरकार को अदाणी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करने एवं अदाणी फाउंडेशन का मार्गदर्शन करने हेतु आभार व्यक्त किया गया।

अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अदाणी ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं बुनियादी ढांचागत विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता है, जिससे लाखों परिवारों जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। सरकार द्वारा संस्थान के कार्यों की प्रसंशा करने से संस्थान को प्रोत्साहन मिलता है एवं सरकार के साथ मिलकर श्रेष्ठ कार्य करने हेतु योजना तैयार कर ग्रामीण विकास हेतु कार्य किया जाता है।

इस अवसर पर अदाणी पॉवर लिमिटेड के प्लांट हेड श्री प्रमोद सक्सेना ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न विकासशील गतिविधियों का संचालन कर भारत विकास हेतु योगदान दिया जा रहा है, जिसकी समय-समय पर स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभागों द्वारा सराहना की जाती रही है।

इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन के राजस्थान हेड श्री गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष युवाओं का अदाणी प्लांट में भ्रमण करवाया जाता है, जिसके अंतर्गत दसवीं कक्षा एवं उससे उच्च शिक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का प्लांट मे शैक्षणिक भ्रमण करवाकर विद्युत तापीय संयंत्र में विद्युत बनाने की प्रक्रिया एवं करियर गाइडेंस पर जानकारी दी जाती है। स्थानीय विद्यालय के कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रतिवर्ष कोचिंग एवं दसवीं कक्षा में अध्ययरत विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम हेतु अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य विकास हेतु अदाणी फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है एवं चल चिकित्सा इकाई द्वारा चयनित 28 गाँवों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जिसके अंतर्गत सालाना 40,000 से अधिक ओपीडी की जाती है।

आजीविका विकास कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय महिलाओं को जागरूक कर आमदनी बढ़ाने हेतु महिला किसान उत्पादक संगठन का गठन किया गया है, जिसके अंतर्गत 750 से अधिक महिलाएँ शेयरधारकों के रूप में जुड़ी हुई हैं, जिनके द्वारा साबर डेयरी के साथ जुड़कर दूध संकलन का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन 5500 से 6000 लीटर दूध संकलन कर अमूल प्लांट में भेजा जाता है एवं इस कार्यक्रम से प्रतिदिन 700 से अधिक परिवारों को रोजगार मिल रहा है। साथ ही साथ बागवानी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्ष 5000 से अधिक पौधारोपण किया जाता है, जिससे क्षेत्र में किसानों के खेत मे पौधों से फल आने लगे हैं एवं आने वाले समय में किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

अदाणी फाउंडेशन द्वारा बुनियादी ढांचा विकास हेतु स्थानीय विद्यालयों में कक्षा कक्ष निर्माण, सीसी रोड, तालाब गहरीकरण एवं ट्यूबवेल आदि गतिविधियाँ प्रतिवर्ष की जाती हैं।

अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष किए जाने वाले कार्यों की समय समय पर सरकार द्वारा सराहना की जाती है, जिससे फाउंडेशन की टीम का मनोबल बढ़ता है एवं कार्य को गति मिलती है। इसके लिए फाउंडेशन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related