भाजपा कर रही बाबा साहब द्वारा बनाए गए भारतीय संविधान में जनता विरोधी संशोधन : नितिन सिंगला

Date:

फरीदाबाद, 14 अप्रैल। भारत के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती युवा काग्रेंसी कार्यकर्ताओं ने हर्षाेल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर युवा काग्रेंस अध्यक्ष नितिन सिंगला सहित अन्य काग्रेंसी नेताओं ने ए.सी. नगर स्थित बाबा आंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और पैदल मार्च कर लोगो को जागरूक किया एवं जन्मदिन की खुशी में बच्चो और बड़ो को लड्डू बांटे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा प्रदेश युवा काग्रेंस उपाध्यक्ष व फरीदाबाद के जोनल प्रभारी शांतनु चौहान ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम का आयोजन गुलाब सिंह ( गुड्डू ) ने किया।  इस मौके पर पर युवा काग्रेंस अध्यक्ष नितिन सिंगला ने कहा कि बाबा साहब देश के ऐसे एक शख्स थे, जिनकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती। उन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निमार्ण में अभूतपूर्व योगदान दिया है। बाबा साहब ने हमेशा से कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए काम किया है, बचपन से ही उन्हें आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा है। नितिन सिंगला ने अंबेडकर जयंती का महत्व बताते हुए कहा कि भीमराव अंबेडकर जी की जयंती इसलिए भी खास है क्योंकि यह जाति आधारित कट्टरता की ओर ध्यान आकर्षित करती है, जो आजादी के 75 साल बाद भी हमारे समाज में कायम है। हम इस दिवस को मनाकर वंचितों के उत्थान में बाबासाहेब के योगदान को याद करते हैं। उन्होंने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया जो जाति, धर्म, नस्ल या संस्कृति की परवाह किए बिना सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है। अंबेडकर जी ने अछूतों के बुनियादी अधिकारों और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय संस्था बहिष्कृत हितकारिणी सभा का गठन किया, साथ ही दलितों को सार्वजनिक पेयजल आपूर्ति और हिंदू मंदिरों में प्रवेश करने का अधिकार प्रदान करने के लिए भी आंदोलन किया। उन्होने कहा कि हमारे देश के युवाओं को बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। जिस प्रकार बाबा साहब ने सभी वर्गो को एक मंच पर एकत्रित करने का कार्य किया था, हमे भी उसी प्रकार मिल-जुल कर रहना चाहिए। नितिन सिंगला ने बताया कि बाबा साहेब ने जहां हम सब को एक समान अधिकार प्रदान किये थे, वही भाजपा बाबा साहब द्वारा बनाए गए भारतीय संविधान में जनता विरोधी संशोधन कर रही है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सागर कौशिक, सतीश भगेल, राजेश बक्शी, हरिओम, विनोद कुमार, रवि कुमार, बिट्टू, शिवा सिंह, विजय कुमार, महेश बैंसला, टीकाराम, वसीम खान, आकाश गुप्ता और अन्य साथी उपस्थित थे।2 Attachments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा तस्करों पर फरीदाबाद पुलिस का प्रहार जारी, स्मैक बेचने व उपलब्ध करवाने वाले सहित दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त, अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में...

जानकार बनकर की थी 80,000 रुपये की ठगी, खाताधारक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, साइबर थाना बल्लभगढ की कार्रवाई

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस का साइबर अपराधियों पर प्रहार जारी...