(Front News Today) देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए… 24 घंटे में 40 हजार 425 केस सामने आये… जबकि 681 मरीजों की जान चली गई… अब देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख 18 हजार 43 पर पहुंच गया है… जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हजार 497 हो गई है… हालांकि राहत की बात ये है कि अबतक 7 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है… यहां 24 घंटे में 8 हजार 240 मामले सामने आए… जबकि 176 लोगों की मौत हो गई… हालांकि 5 हजार 460 मरीज ठीक भी हुए हैं… राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 18 हजार 695 हो गया है… जबकि अबतक 12 हजार 30 मौतें हो चुकी हैं… 1 लाख 75 हजार 29 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी प्रयासों के बीच दिल्ली के लिए राहत की खबर है…इन 54 दिनों में पिछले 24 घंटे में 954 लोग कोरोना संक्रमित हुए…जबकि 35 लोगों की मौत हुई है….दिल्ली में अब कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 23 हजार 747 हो गया है….दिल्ली में इस खतरनाक वायरस से 3 हजार 663 लोगों की जान चली गई है…. जम्मू कश्मीर में कोरोना तेज़ी से अपना पांव पसार रहा है…और इससे अब जम्मू पुलिस भी अछूती नहीं है…यहां के पुलिस डिपार्टमेंट ने कोरोना संक्रमण से अपने जवानों को बचाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है…जिसके तहत थानों के बाहर शिकायत पेटियां लगा दी हैं…ताकि लोग अपनी शिकायत डाल सकें..साथ ही लोगों से अपील की है कि लोग गैर जरूरी काम के लिए पुलिस स्टेशनों या फिर पुलिस चौकियों का रुख न करें। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवराज सरकार एक्शन मोड में आ गई है…सरकार ने प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में दो दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया ..इसके अलावा रात्रिकालीन कर्फ्यू भी रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा…30 से 50 परसेंट स्टाफ के साथ दुकानें और कार्यालय खुलेंगे ..आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। कोरोना से निपटने के लिए केंद्र ने बिहार को बड़ी राहत दी है…बिहार में हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम भेजने के साथ-साथ …आपदा राहत कोष से खर्च करने की सीमा 25 फ़ीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी कर दी है…केंद्र के इस फैसले के बाद अब बिहार सरकार… कोरोना से बचाव और इलाज पर 660 करोड रुपए खर्च कर सकेगी..डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने केंद्र के इस कदम का स्वागत किया है.