फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा 65 की टीम ने अवैध हथियार रखने तथा उसे अवैध हथियार सप्लाई करने वाले सोर्स को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रवीण उर्फ प्रवेश तथा कुनाल का नाम शामिल है। आरोपी प्रवीण आर्य नगर तथा आरोपी कुनाल ऊंचागांव का रहने वाला है। आरोपी प्रवीण को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आदर्श नगर थाना एरिया से काबू किया था। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। परवीन ने पूछताछ में बताया कि देसी कट्टा व जिंदा रोंद को करीब 2 वर्ष पहले कुनाल से ₹10000 में खरीदा था। प्रवीण की निशानदेही पर कुनाल को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी नशेड़ी किस्म के व्यक्ति हैं। आरोपी हवाबाजी के लिए देसी कट्टा लेकर आए थे जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।