क्राइम ब्रांच KAT और अग्रसेन पुलिस चौकी टीम ने 22 वर्षीय महिला और उसकी 2 वर्षीय पुत्री को बुलंदशहर एरिया से किया बरामद

0
1

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देशानुसार अपराध शाखा KAT और अग्रसेन पुलिस चौकी की टीम ने करीब 2 महीने से लापता 22 वर्षीय महिला और उसकी 2 वर्षीय पुत्री को तलाश किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 जून 2024 को थाना शहर बल्लभगढ़ में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी और 2 वर्षीय बेटी 13 जून से लापता है। जिनको ढूंढने का बहुत प्रयास किया परंतु कहीं नहीं मिले। इस मामले में क्राइम ब्रांच KAT और अग्रसेन पुलिस चौकी की टीम ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी तथा गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर महिला के बुलंदशहर के गोपालपुर गांव में होने का पता लगाया और उसे तलाश कर बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर सामने आया कि महिला किसी बात को लेकर अपने पति से नाराज होकर चली गई थी जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला। महिला के बयान दर्ज करवाने के बाद उसे समझा बुझाकर उसके परिजनों के हवाले किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here