बेवजह चालान न किया जाए। चालान से पूर्व आवागमन का कारण जरूर पूछा जाए: एसपी

0
24

(Front News Today) दो हजार से अधिक चालान करने से पूर्व सीओ से अनुमति लेनी होगी। देवरिया। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने रविवार को जिले के अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ, एसओ एवं पुलिस कार्यालय, ट्रैफिक के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। इसमें उन्होंने हिदायत दी कि लॉकडाउन के नाम पर लोगों का बेवजह चालान न किया जाए। चालान से पूर्व आवागमन का कारण जरूर पूछा जाए। पुलिसकर्मियों को व्यवहार में सुधार लाने की नसीहत दी। कहा, किसी का दो हजार से अधिक चालान करने से पूर्व सीओ से अनुमति लेनी होगी। सीओ कारण पूछने के बाद ही अनुमति देंगे। अगर इसका पालन नहीं किया गया तो एसओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, जिले में लॉक डाउन और चेकिंग के बहाने पुलिस की मनमानी की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। किसी का 3500 तो किसी को तीन हजार तो किसी का नौ हजार आठ सौ तक चालान हाल में हुआ है। खुद बिना मास्क एवं हेलमेट के घूमने वाले पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली का की रिपोर्ट अमर उजाला ने 26 जुलाई के अंक में ‘खुद बिना हेलमेट भरते फर्राटा, लोगों का कर रहे चालान’ शीर्षक से प्रकाशित की। इसके बाद एसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here