सरकाघाट 5 सितम्बर- हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना जायका (फेज -II ) के अंतर्गत खंड परियोजना प्रबंधन इकाई सरकाघाट के तहत बहाव सिंचाई योजना ऊपरी और निचला बेहना को गत दिन हस्तांतरित कर दिया गया। इस परियोजना के निर्माण में 36.37 लाख रूपये की लागत आई, जिसके द्वारा 16 लाभान्वित किसानों की 10.97 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जायेगा।यह जानकारी जिला परियोजना प्रबन्धक मंडी डाॅ हेम राज वर्मा ने गांब बेहना में बुनियादी इंजीनियरिंग कौशल के एक दिवसीय कैंप की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने किसानों को मोटा अनाज और सब्जियों की पैदाबार करने के लिए प्रेरित किया ब बहाव सिंचाई योजना के रख रखाव की जांनकारी दी।
इस मौके पर डा हेमराज वर्मा, जिला परियोजना प्रबन्धक मंडी, डा अश्वनी कुमार ( खंड परियोजना प्रबन्धक) सरकाघाट, सोनू शर्मा, अंकुश शर्मा, निर्माण अभियंता, निवेश ठाकुर, कृषि अधिकारी निशांत पराशर,कृषि विस्तार अधिकारी सहित किसानों ने भाग लिया ।.