मानव रचना ने टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग्स 2025 में हरियाणा में सात संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों में पहला स्थान प्राप्त किया

Date:

मानव रचना ने टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग्स 2025 में हरियाणा में सात संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों में पहला स्थान प्राप्त किया
फरीदाबाद, 18 जून 2025: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ (MRIIRS) ने टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) इम्पैक्ट रैंकिंग्स 2025 में महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। यह रैंकिंग्स विश्वभर के विश्वविद्यालयों द्वारा संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का आकलन करती हैं, जिसमें शोध, परिसर में अपनाए गए सतत उपाय, सामाजिक सहभागिता और छात्र अधिगम से जुड़े वास्तविक परिणामों को आधार बनाया जाता है।
इस वर्ष MRIIRS ने हरियाणा में गरीबी उन्मूलन (लक्ष्य 1), भूखमरी की समाप्ति (लक्ष्य 2), लैंगिक समानता (लक्ष्य 5), उद्योग, नवाचार एवं अवसंरचना (लक्ष्य 9), सतत शहर एवं समुदाय (लक्ष्य 11), सतत उपभोग और उत्पादन (लक्ष्य 12), और जल के नीचे जीवन (लक्ष्य 14) के लिए पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु साझेदारी (लक्ष्य 17) में यह चौथे स्थान पर रहा। विश्वविद्यालय ने उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण (लक्ष्य 3), जलवायु कार्रवाई (लक्ष्य 13), और स्थल जीवन (लक्ष्य 15) में हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि स्वच्छ जल और स्वच्छता (लक्ष्य 6) के लिए इसे तीसरा स्थान मिला है।
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में, MRIIRS ने लैंगिक समानता (लक्ष्य 5) और उद्योग, नवाचार एवं अवसंरचना (लक्ष्य 9) में पहला स्थान प्राप्त किया है। सतत उपभोग और उत्पादन (लक्ष्य 12) के लिए दूसरा स्थान और सस्ती एवं स्वच्छ ऊर्जा (लक्ष्य 7) के लिए पांचवां स्थान मिला है।
राष्ट्रीय स्तर पर भी MRIIRS ने कई महत्त्वपूर्ण सतत विकास लक्ष्यों में शीर्ष 20 में अपनी जगह बनाई है। विश्वविद्यालय ने लैंगिक समानता (लक्ष्य 5) के लिए भारत में 9वां, भूखमरी की समाप्ति (लक्ष्य 2) और जल के नीचे जीवन (लक्ष्य 14) के लिए 11वां स्थान प्राप्त किया है।
संस्थान की इस उपलब्धि पर डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स ने कहा, “टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग्स 2025 में मानव रचना को नेतृत्व करते देखना, विशेषकर लैंगिक समानता और जल जैसे क्षेत्रों में, यह दर्शाता है कि हमने अपने परिसरों में किस तरह का वातावरण निर्मित किया है। यह परिणाम संयोग नहीं हैं, बल्कि हमारे नेतृत्व, संकाय, छात्रों और पूर्व छात्रों की साझा प्रतिबद्धता का प्रतिफल हैं।”
डॉ. अमित भल्ला, उपाध्यक्ष, मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स ने कहा,
“यह मान्यता इस बात का प्रमाण है कि हम शिक्षा को स्थिरता और सामाजिक प्रासंगिकता से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बुनियादी ढांचा, समावेशिता और जलवायु कार्रवाई जैसे क्षेत्रों में हमारे प्रयास हमारे विश्वविद्यालय की सोच और संस्कृति में समाहित हैं।”
पिछले तीन वर्षों में, MRIIRS ने टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग्स में लगातार उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किए हैं। यह दोहराव संस्थान के सतत प्रदर्शन और वैश्विक तथा सामाजिक प्राथमिकताओं के प्रति उत्तरदायी रहने की क्षमता को दर्शाता है। इस वर्ष की रैंकिंग में सुधार भी इसकी निरंतरता और अनुकूलनशीलता को प्रमाणित करता है।
इस उपलब्धि पर डॉ. संजय श्रीवास्तव, कुलपति, MRIIRS ने कहा,
“हर वर्ष ये रैंकिंग हमें यह दृष्टिकोण देती हैं कि हम वास्तविक समस्याओं के समाधान में कहाँ खड़े हैं। हरियाणा में सात अहम क्षेत्रों में प्रथम स्थान प्राप्त करना यह सिद्ध करता है कि हमारे अकादमिक और सामाजिक प्रयास धरातल पर असर डाल रहे हैं। यह केवल वैश्विक पहचान की बात नहीं है, बल्कि स्थानीय स्तर की चुनौतियों के समाधान का प्रमाण है।”
THE इम्पैक्ट रैंकिंग्स को वैश्विक स्तर पर इस बात के लिए सराहा जाता है कि ये पारंपरिक मानकों से आगे जाकर विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप करती हैं। इसमें शोध, सामाजिक पहुंच, स्थिरता प्रयासों और शिक्षण नवाचार जैसे संकेतकों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है।
मानव रचना की इन रैंकिंग्स में लगातार प्रगति इस बात का प्रमाण है कि संस्थान व्यावहारिक परिणामों और क्षेत्रीय प्रासंगिकता को वैश्विक मानकों के साथ समान प्राथमिकता देता है।
MREI के बारे में:
1997 में स्थापित, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट शिक्षा प्रदान करते हैं। 41,000 से अधिक पूर्व छात्र, 135+ वैश्विक शैक्षणिक सहयोग और 80+ नवाचार और ऊष्मायन उद्यमों के साथ, MREI प्रमुख संस्थानों का केन्द्र है, जिसमें मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU), मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (MRIIRS) – NAAC A++ मान्यता प्राप्त, और मानव रचना डेंटल कॉलेज (MRIIRS के तहत) – NABH मान्यता प्राप्त हैं। MREI भारत भर में 12 स्कूल भी संचालित करता है, जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम जैसे IB और कैम्ब्रिज प्रदान करते हैं। MRIIRS को QS 5-स्टार रेटिंग्स मिली हैं, जिनमें शिक्षण, रोजगार, अकादमिक विकास, सुविधाएं, सामाजिक ज़िम्मेदारी और समावेशिता शामिल हैं। MRIIRS हाल ही में NIRF रैंकिंग 2024 में शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों की सूची में 92वें स्थान पर पहुंचा और डेंटल श्रेणी में 38वें स्थान पर था।
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं: https://manavrachna.edu.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा तस्करों पर फरीदाबाद पुलिस का प्रहार जारी, स्मैक बेचने व उपलब्ध करवाने वाले सहित दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त, अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में...

जानकार बनकर की थी 80,000 रुपये की ठगी, खाताधारक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, साइबर थाना बल्लभगढ की कार्रवाई

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस का साइबर अपराधियों पर प्रहार जारी...