(Front News Today) कोरोना वायरस को मिटाने के लिए पूरी दुनिया में वैक्सीन को लेकर ट्रायल चल रहा है. कई वैक्सीन कैंडिडेट्स का ट्रायल एडवांस्ड स्टेज पर पहुंच गया है. भारत में भी कोरोना वैक्सीन Covaxin का फेज 1 और 2 ट्रायल भी शुरू हो गया है. आईसीएमआर-भारत बायोटेक की देसी वैक्सीन का डोज वॉलंटिअर्स पर दिया गया है, अभी तक उनपर कोई साइड-इफेक्ट्स देखने को नहीं मिले हैं.
भारत में कोरोना वैक्सीन ट्रायल को मिल रही कामयाबी का जिक्र खुद स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने किया है. डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट करके कहा, ‘ स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू! कोविद 19 के खिलाफ जंग अब निर्णायक दौर में है. पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं. हम जल्द ही इस महामारी पर पूरी तरह जीत प्राप्त कर लेंगे.