बिजली के सम्बन्ध में अपनी विभिन्न माँगों को लेकर ग्रामीण पावर हाउस पर धरना पर बैठे

0
49
Front News Today

Front News Today/आनंद कुशवाहा: रजनपुरा गांव, जो एम.एच. नगर हसनपुरा थाना के अंतर्गत सिवान जिला में पड़ता है, में बिजली के सम्बन्ध में अपनी विभिन्न माँगों को लेकर ग्रामीण पावर हाउस पर धरना पर बैठे हैं। धरना पर बैठने वालों में शारदा रमण द्विवेदी, मिरैं खान, रमेश सिंह, पूर्व बी. डी. सी. विनोद सहनी, शेखर सिंह, सुभाष प्रसाद, आनंद कुमार कुशवाहा जद यू नेता, संदीप महतो, उपेंद्र यादव, हरी यादव शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here