भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने गुरुवार को कहा कि विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक पुनिया सहित तीन वरिष्ठ पुरुष पहलवानों का COVID-19 पॉजिटिव पाया गया।

0
33
Front News Today

Front News Today/आनंद कुशवाहा: भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने गुरुवार को कहा कि विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक पुनिया सहित तीन वरिष्ठ पुरुष पहलवानों का COVID-19 पॉजिटिव पाया गया। ओलंपिक-बाउंड पुनिया (86 किग्रा) के अलावा, अन्य दो पहलवान जिन्होंने वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, वे हैं नवीन (65 किग्रा) और क्रिशन (125 किग्रा)। ये तीनों सोनीपत के एसएआई सेंटर में एक राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं जिसके आगे पहलवान संगरोध में हैं।

नोडल स्पोर्ट्स बॉडी ने एक बयान में कहा, ‘तीन वरिष्ठ पुरुष पहलवान, जिन्होंने सोनीपत के एसएआई सेंटर में नेशनल रेसलिंग कैंप की रिपोर्ट की थी, COVID-19 पॉजिटिव पाया गया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here