*भगवान श्रीराम और श्याम का एकसाथ एक जगह सिर्फ अग्रोहा में मिलता है आशीर्वाद: ज्ञानचंद गुप्ता*

Date:

*विधानसभा अध्यक्ष ने चंडीगढ़ से चली अग्रोहा यात्रा का पंचकूला में किया स्वागत*

पंचकूला, 3 अगस्त – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर-7, 18 चौक पर चंडीगढ़ से चली अग्रोहा यात्रा का स्वागत किया। श्री कैन्हया मित्तल के नेतृत्व में सुबह आठ बजे सेक्टर-30 चंडीगढ़ से यात्रा शुरू होकर पंचकूला पहुंची थी ।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि चंडीगढ़ से 12 दिवसीय यात्रा आज से शुरू हुई है जो 278 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए अग्रोहा धाम पर पहुंचेंगी। यात्रा में समाज के हर वर्ग के लोग शामिल होकर अग्रोहा धाम के लिए रवाना हुए हैं। यात्रा का पहला स्वागत आज पंचकूला में किया गया।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अग्रोहा धाम ही एक ऐसा स्थान है, जहां पर भगवान श्रीराम और श्याम एकसाथ मिलते हैं। यहां पर भगवान श्रीराम के वंशजों ने श्री श्याम मंदिर की स्थापना की। ऐसे में अग्रोहा पहुंचने वालों को दोनों ही भगवानों का आशीर्वाद एकसाथ प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि समाज से गरीब-अमीर के भेदभाव को दूर करने का संदेश भी अग्रोहा धाम से दिया गया। महाराज अग्रेसन द्वारा एक रूपया एक ईंट की प्रथा शुरू की गई थी। इस प्रथा को समाज का हर व्यक्ति निभाने में सक्षम हुआ और समाज में गरीब-अमीर के अंतर को दूर करने का काम किया। उन्होंने अपील की कि इस यात्रा में समाज के अधिक से अधिक लोग शामिल हों।

*कैन्हया मित्तल की प्रस्तुति पर झूमे*

सेक्टर-16 पंचकूला स्थित अग्रवाल भवन में श्री कैन्हया मित्तल ने धार्मिक प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति पर यात्रा में शामिल भक्तजन और स्वागत के लिए पहुंचे समाज के लोग खूब झूमे। श्रीहनुमान चालीसा के साथ कैन्हया मित्तल ने अपनी प्रस्तुति को पूरा किया। इस दौरान कैन्हया मित्तल ने बताया कि 12 दिनों की यात्रा को ऐसे ही गाते-बजाते पूरा किया जाएगा। इस यात्रा में देश के अलग-अलग कोने के साथी जुड़े हैं, जो अलग-अलग वर्गों संबन्ध रखते हैं। इनमें पंजाब, यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत अन्य जगहों से पहुंचकर यात्रा में शामिल हुए हैं।

*ये रहे मौजूद*

इस मौके पर महामंडलेश्वर महाराज नर्मदाशंकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल दास, राष्ट्रीय उप महामंत्री सीबी गोयल, अध्यक्ष अमित जिन्दल, हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष जगमोहन गर्ग, पंचकूला जिलाध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री जयराजा गर्ग, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, प्रदेश युवा महामंत्री मुकेश बंसल, कुसुम गुप्ता, भगवान दास, रविन्द्र अग्रवाल, केके अग्रवाल गौवन सहित अन्य गणमान्य मौजूद र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा तस्करों पर फरीदाबाद पुलिस का प्रहार जारी, स्मैक बेचने व उपलब्ध करवाने वाले सहित दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त, अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में...

जानकार बनकर की थी 80,000 रुपये की ठगी, खाताधारक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, साइबर थाना बल्लभगढ की कार्रवाई

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस का साइबर अपराधियों पर प्रहार जारी...