(Front News Today) विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कहा, “पूरा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख भारत के अभिन्न अंग रहे हैं और रहेंगे. पाकिस्तान सरकार द्वारा बांध के निर्माण का हम कड़ा विरोध करते हैं.”
श्रीवास्तव के मुताबिक, “इस बांध के कारण भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के बहुत इलाके डूब जाएँगे. हम पाकिस्तान के ग़ैर क़ानूनी तौर पर क़ब़्जा किए गए इलाक़ों में बदलाव करने की लगातार कोशिशों की निंदा करते हैं.”
भारत, पाकिस्तान और चीन दोनों से ही ऐसी परियोजनाओं को लेकर विरोध जताता रहा है.