योगी जी जो कहते हैं वह करते हैं- सुरेश राणा यूपी गन्ना मंत्री व प्रभारी मंत्री आजमगढ़

0
159

Front News Today: आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री व उ0प्र0 गन्ना मंत्री सुरेश राणा के जनपद आगमन पर जनपद की अंबेडकरनगर सीमा स्थित लोहरा टोल प्लाजा पर बीजेपी नेताओं समेत सैकड़ों समर्थकों ने माल्यार्पण कर किया स्वागत किया। तत्पश्चात अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में पुलिस कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर पेश कर सलामी दी गई।

जनपद के प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण भवन के मीटिंग हॉल में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं संग आवश्यक बैठक की। जहां सभी मंडल अध्यक्षों का परिचय प्राप्त करते हुए 2022 चुनाव की समीक्षा की। उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े 4.5 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। इस दौरान पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता कर बताया कि 2022 में आजमगढ़ की सभी 10 विधानसभा पर भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत हासिल करेगी। सुरेश राणा ने कहा कि जिस प्रकार से आम लोगों के बीच प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यों की चर्चा हो रही है। उससे लोगों में काफी उत्साह है और इस बार विधानसभा चुनाव में पिछली बार की अपेक्षा और ज्यादा सीट लेकर बीजेपी सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के 95 हजार करोड़ का भुगतान सपा की पिछली सरकार ने किया था। भाजपा राज्य सरकार ने 1 साल में ₹1 लाख 44 हजार का भुगतान गन्ना किसानों को किया है। 10 साल में 30 चीनी मिल को बसपा व सपा सरकार ने बेच दिया था। बीजेपी सरकार ने एक भी चीनी मिल को बंद होने नहीं दिया और सब की क्षमता को बढ़ाने का काम किया है।

प्रभारी मंत्री उ0प्र0 गन्ना मंत्री सुरेश राणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here