(Front News Today) भारत में कोरोना के केस 20 लाख के पार, भारत 20 लाख केस तक पहुंचने वाला तीसरा देश है. अभी दुनिया में सबसे अधिक केस अमेरिका (49.30 लाख) में हैं. ब्राजील 28.20 लाख केस के साथ दूसरे नंबर पर है. दुनिया में कुल 1.88 करोड़ केस हैं और 7.10 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.