Front News Today: कोविड-19 वायरस के इलाज के लिए ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिविर्सटी मैं विकसित होने वाली वैक्सीन का भारत में उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट करेगा. इस संस्थान को इसके लिए पहले ही अनुमति मिल चुकी है. भारत सरकार सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन की खरीद करेगी और लोगों को मुफ्त में देगी.
सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट से अगले साल जून तक 68 करोड़ डोज की मांग की है. सरकार इस वैक्सीन का ट्रायल तेजी से पूरा करने को मंजूरी दे चुकी है. वैक्सीन सफल घोषित होने पर लोगों को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मुफ्त में वैक्सीन दी जाएंगी.