फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर द्वारा युवाओं में खेल भावना जागृत कर रोल मॉडल तैयार करने के आदेश तथा फरीदाबाद पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त महोदय बल्लबगढ़ के मार्ग दर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त तिगांव ने पुलिस थाना आदर्श नगर प्रभारी के साथ रॉयल क्रिकेट एकेडमी, सेक्टर-62 में क्रिकेट मैच का आयोजन करवा युवाओं को प्रोत्साहित किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि PROMOTING SPORTS HEROES FROM MINORITY COMMUNITY AS ROLE MODELS के तहत रॉयल क्रिकेट एकेडमी, सेक्टर-62 फरीदाबाद मे इवेंट करवाया जिसमे एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना तथा अच्छे खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स हीरो के रूप में प्रदर्शित कर अन्य युवाओं को खेलों में बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस मैच के दौरान खिलाडी सलमान के द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया है यह खिलाडी अंडर-19 क्रिकेट टीम में खेलने की तैयारी कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन करवाकर विजेता टीम को ट्रोफी व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।